Upstox App क्या है कैसे यूज़ करे: What is Upstox in Hindi

Upstox App क्या है कैसे यूज़ करे

क्या आपको भी पता है कि UPSTOX APP क्या है. आज हम आपको UPSTOX APP के बारे में बताएंगे.UPSTOX APP को कैसे यूज करते हैं और लोग इसे कैसे पैसे कमा रहे हैं, हम आपको UPSTOX APP के बारे में पूरी जानकारी देंगे.


UPSTOX APP  एक बहुत बड़ी कंपनी है बहुत सारे लोगों को लगता है कि यह बेकार की कंपनी है पर आजकल के टाइम में यह बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है. बहुत सारी  यूजर्स आज  कल UPSTOX APP ऐप का प्रयोग करते हैं लॉकडाउन के बाद अब तक में 10 CRORE से भी ज्यादा अकाउंट ओपन हुए हैं.


Upstox  App क्या है – What is Upstox in Hindi


Upstox App एक डिजिटल कंपनी है मतलब डिजिटल App है,Upstox App के माध्यम से आप Option Trading, Share Market, Ipo, Mutual Fund or Investment कर सकते हैं. Upstox ऐप को 2 लोगों ने मिलकर बनाया है जिनका नाम है रवि कुमार है और Shrini विश्वनाथ है.



Upstox एक बहुत बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है इसको प्ले स्टोर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, Upstox ऐप में ऑप्शन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं और इसका इंटरफेस भी बहुत अच्छा है Upstox एप का आइकन का जो कलर है व ब्लू कलर का है

Upstox App मैं अकाउंट कैसे खोलें?


Upstox App को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और  उसके बाद आपको Upatox ऐप सर्च करना होगा अब आपको आप स्टॉक इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल करने के बाद आपको यह आपका मोबाइल नंबर पूछेगा आपने अपना मोबाइल नंबर इसमें डालना है आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी को आपने एंटर करना है उसके बाद  यह  आपकी ईमेल आईडी मांगेगा पैन कार्ड मांगेगा यह सारा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपका Upstox में अकाउंट बन जाएगा.


Upstox App को यूज कैसे करें?


1. Upstox App मैं सबसे पहले ”Watchlist” का ऑप्शन होता है इसमें आपको बहुत सारे Shares देखने को मिलेंगे आप किसी भी शेयर को क्लिक करके बाय ओर सेल कर सकते हैं आप अपनी एक वाचलिस्ट भी बना सकते हैं जो अलग-अलग कैटेगरी की भी हो सकती हैं जैसे कि बैंकिंग स्टॉक्स ऑटोमोबाइल Etc Etc.



2. सेकंड नंबर पर आपको  ”Orders”  का ऑप्शन मिलेगा जो भी आप शेयर्स बाय करोगे वह आपको आर्डर में शो होंगे आप 1 दिन में जितने मर्जी शेयर बाय ओर सेल कर सकते हैं.



3. उसके बाद आपको ”Portfolio” का ऑप्शन मिलेगा पोर्टफोलियो वह होता है जिसमें आप Shares Buy करते हैं बो नेक्स्ट डे आपके पोर्टफोलियो में तो होंगे आपने कितने शेर Buy किए हैं वह सारे आपको पोर्टफोलियो में नजर आएंगे आपके होल्डिंग में कितने शेर हैं वह आपको सब  वहां पर नजर आ जाएंगे और आपने कितनी इन्वेस्टमेंट की है वह भी आपको दिख जाएगी.



4. उसके बाद आपको आगे ”Fund” का ऑप्शन मिलता है Upstox App मैं आपको फंड ऐड करना होता है तभी जाकर आप कोई शेयर्स बाय कर सकते हैं Minimum आपको 100rs इन्वेस्ट करना होता है 100rs से लेकर आप हजारों लाखों और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.



5. उसके बाद लास्ट में ऑप्शन आता है ”Invest” इसमें आप IPO और म्यूचुअल फंड , Gold में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.



Upstox App से पैसे कैसे कमाए?


Upstox App से पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है इसको हम बोलते हैं Refer & Earn , आप किसी को भी Upstocx App ऐप का रेफर लिंक भेज कर पैसे कमा सकते हैं  



आप रेफर लिंक को  सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो जैसे कि टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, इत्यादि



 जो Upstox में New  यूजर होते है उनको कंपनी बहुत सारे ऑफर देती है एक रेफेर का 1000 से 2000 तक देती है ,जैसे आप किसी को भी रेफेर लिंक भेजते हो और बो आपके लिंक से Account  ओपन करता है.



 तोह आपको पहले 800 rs मिलगे और जब बो कोई Fund  अपने अकाउंट में ऐड करता है और कोई Shares Buy  करता है तो 200rs  तब आपको और मिलगें इसी तरह से आप refer & earn से 1000 rs कमा लोगे। 



FAQ, s -Upstox App क्या है 

1 .Upstox App से पैसे कैसे कामये

Option trading और refer & eran से आप पैसे कमा सकते है 


2 .Upstox का मालिक कोन है 

रवि कुमार और श्रीनि विशवनाथ 


3 .रतन टाटा का upstox से क्या सबंद है 

रतन टाटा ने upstox में इन्वेस्ट किया है 


निष्कर्ष 

आशा करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी बहुत सरल भाषा में आपको बतया है Upstox App  क्या है इसमें कैसे इन्वेस्ट करते है फण्ड कैसे ऐड करते है वॉचलिस्ट क्या होती है इन्वेस्ट क्या होता है Upstox से पैसे कैसे कमाये आपने पूरी जानकारी ली है 


अगर ये आर्टिकल्स आप को अच्छा लगा होगा तोह आप अपने दोस्तों को ज़रूए शेयर करे ताकि वो  भी Upstox  के बारे में जान सके और पैसे कमा सके अपना कीमती समय देने के लिए धन्यबाद !

0 thoughts on “Upstox App क्या है कैसे यूज़ करे: What is Upstox in Hindi”

Leave a Comment