नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि Tata power share price target ,2025,2026,2028 to 2030 तक क्या होने वाला है कंपनी जो है पावर सेक्टर में काम करती है और यह कंपनी टाटा ग्रुप के समूह में आती है यह भारत की सबसे बड़ी पावर सेक्टर कंपनी है टाटा पावर कंपनी ने पिछले 1 साल में 75% से भी ज्यादा का रिटर्न इन्वेस्टर को दिया है आज हम कंपनी के टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस को समझेंगे कि भविष्य में आपको कैसे अच्छे रिटर्न दे सकती है विस्तार से समझते हैं अगर आप भी Tata Power Share Price Target के बारे में डिटेल से जानकारी चाहते है तोह इस आर्टिकल को दयान से पड़े।
Tata Power Share Price Target 2024, 2025, 2026 , 2028 to 2030
![]() |
Tata Power Share Price Target |
TATA POWER कंपनी के बारे में जानकारी
टाटा पावर कंपनी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है अपने पिछले 100 सालों से अपना कारोबार कर रही है टाटा पावर कंपनी की स्थापना 1919 में हुई थी। कंपनी का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है वर्तमान में कंपनी के CEO Dr Parveer Sinha है।
कंपनी का मुख्य कार्य रेनेवलएनर्जी और बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है। वर्तमान में टाटा पावर कंपनी ने अपने ev सेक्टर में एक अलग ही पहचान बनाई हुई है आपको पता है कि बहुत सारी कंपनियां आजकल EV सेक्टर में काम करने लगी है जिसमें टाटा पावर कंपनी का सबसे पहले नाम आता है। जब से कंपनी EV सेक्टर में काम कर रही है तब से कंपनी का प्रॉफिट बहुत ज्यादा इंक्रीज हुआ है और यह आने वाले समय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
टाटा पावर कंपनी की मार्किट कैप वैल्यू ₹ 1,33,341.52 Cr. है। कंपनी में प्रमोटरों की संख्या भी 47% तक है देखा जाये तो कंपनी की P/E Ratio 52.9 करीब है। साथ की कंपनी का ROE 15.13 % है।
![]() |
Tata Power Share Price Target |
Tata power share price target 2024
देखा जाए तो कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 1 साल में काफी अच्छा प्रॉफिट जेनरेट किया है और यह लगातार बढ़ता ही रहेगा। बिजली उत्पादन के साथ-साथ यह कंपनी टीवी सेक्टर में भी काम करने वाली है। टाटा पावर कंपनी देश किए कैसी कंपनी है जो 50% से ज्यादा कारोबार बिजली उत्पादन का संभालती है और यह टाटा पावर के लिए बहुत ही बड़ी बात है।
अगर हम बात करे तो Tata power share price target 2024 की तो इसका पहला टारगेट 420 रूपये और दूसरा टारगेट 450 रूपये तक हो सकता है।
पहला टारगेट – 420 रूपये
दूसरा टारगेट – 450 रूपये
Tata power share price target 2025
कंपनी ने अपने कारोबार में बहुत ही ज्यादा फोकस किया हुआ है टाटा पावर कंपनी ने अपनी बढ़ोतरी के साथ ही देश में बिजली उत्पादन क्षमता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है कमपनी 2 गीगावॉट से सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी है। अगर बात करें तो Tata power share price target 2025 तक कंपनी का पहला टारगेट ₹490 रुपए और दूसरा टारगेट ₹540 तक जा सकता है।
पहला टारगेट – 490 रूपये
दूसरा टारगेट – 540 रूपये
Tata power share price target 2026
Tata power देश की सबसे पहले कंपनी है जो EV सेक्टर में काम करती है उसके देखते ही इन्वेस्टर ने काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त किया है। अभी तक टाटा पावर कंपनी ने अपने देश में 10000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लग चुकी है टाटा पावर कंपनी एक अच्छी ग्रोथ अच्छा प्रोडक्ट प्रदान करने के हेतु देश में लोगों की पसंद किया कंपनी बन चुकी है।
वैसे देखा जाए तो कंपनी के ऊपर काफी ज्यादा कर्ज है पर कंपनी के प्रॉफिट बढ़ रहे हैं तो कंपनी कुछ ही सालों में अपने कर्ज चुका सकती है काफी ज्यादा लोग इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं जो कंपनी के लिए एक पॉजिटिव साइन है।
इन्वेस्टर के तौर पर देखा जाए तो Tata power share price target 2026 की तो इसका पहला टारगेट ₹ 610 और दूसरा टारगेट 670 रुपए तक जा सकता है
पहला टारगेट – 610 रूपये
दूसरा टारगेट – 670 रूपये
Tata power share price target 2028
Tata power कंपनी का फोकस रेनवाल एनर्जी की तरह ज्यादा जा रहा है जो कंपनी की बढ़ोतरी और उसमें प्रॉफिट ज्यादा देखने को मिल रहा है पिछले दो सालों में देखा जाए तो कंपनी में इन्वेस्टमेंट की संख्या भी काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है भारत के लोगों की इस कंपनी में ज्यादा रुचि देखने को मिल रही है
देखा जाये तो Tata power share price target 2028 तक इसका पहला टारगेट 830 रुपए और दूसरा टारगेट 910 रुपए तक जा सकता है
पहला टारगेट – 830 रूपये
दूसरा टारगेट – 910 रूपये
Tata power share price target 2030
अगर लंबे समय के लिए हम Tata Power को देखते हैं तो टाटा पावर एक अच्छी ग्रोथ करने वाली कंपनी है क्योंकि जैसे भविष्य में EV सेक्टर की डिमांड बढ़ रही है तो यह कंपनी FUTURE में कुछ बहुत ही बड़ा करने वाली है।
साथ ही देखा जाए तो लोगों की इस कंपनी में ज्यादा रुचि बढ़ने लगी है जिस कंपनी को काफी अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलता है भविष्य में यह कंपनी 700 से 800% तक का रिटर्न आसानी से दे सकती है
कंपनी के फंडामेंटल के तौर पर देखा जाए तो Tata Power Share Price Target 2030 तब इसका पहला टारगेट 1000 रुपए और दूसरा टारगेट ₹1300 तक जा सकता है।
पहला टारगेट – 1000 रूपये
दूसरा टारगेट – 1300 रूपये
How to Purchase For Vodafone Idea Share
Tata power share Fundamental
- Market Cap₹ 1,55,134 Cr.
- Current Price₹ 486
- High / Low₹ 495 / 231
- Stock P/E42.2
- Book Value₹ 101
- Dividend Yield0.41 %
- ROCE11.1 %
- ROE11.3 %
- Face Value₹ 1.00
हम आपको बता दें कि किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल को जरुर चेक करना चाहिए कंपनी के फंडामेंटल चेक करने से ही पता लगता है कि कंपनी के पास कितना कर्ज है कंपनी कितनी मार्केट वैल्यू है कंपनी क्या काम करती है कंपनी का कितना आरोही है कंपनी की क्या फीस वैल्यू है कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है यह सारी चीज आपको इन्वेस्टमेंट करने से पहले पता होनी चाहिए
कंपनी में शेयर होल्डरों की संख्या 27% तक है कंपनी की ग्रोथ के साथ-साथ प्रमोटरों की संख्या भी इसमें काफी अच्छे देखने को मिलती है प्रोमोटो की संख्या 47% तक है पिछले साल कंपनी ने निवेशकों को 104 परसेंट से भी ज्यादा कार्य करना दिया है इससे लोग इस कंपनी में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं।
टाटा पावर कंपनी की मार्केट कैप वैल्यू ₹ 1,33,341.52 Cr. है जिस तरह कंपनी पावर सेक्टर में काम कर रही है और देश की बहुत ही बड़ी कंपनी है Tata Power Share Price Target भविष्य में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देगी। निवेशक इस कंपनी में निवेश करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं।
Tata power share holding
टाटा पावर में प्रोमोटरों की होल्डिंग काफी अछि है प्रोमोटरों की होल्डिंग 47% है
![]() |
Tata Power Share Price Target |
Disclamir
Tata Power Share Price Target कंपनी के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि Tata कंपनी का टारगेट भविष्य में क्या हो सकते हैं। यह हमारे खुद की एनालिसिस है आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने सलाहकार की सलाह जरूर ले तभी इसमें इन्वेस्ट करें धन्यवाद।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि – TATA POWER SHARE PRICE TARGET 2024 2025,2026,,2028 to 2030 कैसा रहेगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और यह जानकारी सही लगी है तो कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
FAQ,s – Tata Power Share Price Target 2024 to 2030
1- Tata power share price target 2025
पहला टारगेट: 490 रूपये
दूसरा टारगेट : 540 रूपये
2- 2030 में टाटा पावर का भविष्य क्या है?
टाटा पावर फ्यूचर में बहुत ग्रोथ करने वाली कंपनी है ये आने वाले हर सिटी में चार्जर स्टेशन लगाने वाली है
3- टाटा पावर का सीईओ कोण है
टाटा पावर कंपनी का CEO Dr Parveer Sinha है