LIC में अब जिंदगी की टेंशन खत्म, मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, (Lic Jeeven Ustav Policy) जानें डिटेल

 Lic Jeeven Ustav Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (life insurance corporation of india) देश की भरोसेमंद कंपनी एलआईसी इसमें करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है ! lic अपने ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी  (lic jeeven ustav policy) लाती रहती है ! lic  फिर एक बार अपने ग्राहकों के लिए बाजार में नहीं पॉलिसी लेकर आई है !

LIC Jeevan Utsav Policy :

भारतीय जीवन बीमा निगम ( lic insurance corporation of india ) ने इस पालिसी को lic जीवन उत्सव नाम दिया है ! इस पालिसी में सबसे अच्छी बात ये हैं कि ग्राहकों को सीमित अवधि के लिए ही भुगतान करना होगा ! 

इस पॉलिसी में गारंटी के साथ रिटर्न दिया ( lic jeeven ustav policy ) जाता है ! इस पॉलिसी में ग्राहकों को 10 % का  रिटर्न दे रही है ! आईये  इस पालिसी के बारे में विस्तार से जानते हैं !

एलआईसी जीवन उस्तव की खासियत :

LIC Jeevan Utsav Policy की खासियत ये है की इसमें आपको जो भुकतान करना होगा उसकी अबधी  5 से 16 साल के बीच है ! मतलब आपको प्रीमियम एक सीमित समय तक ही भरना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( lic insurance corporation of india ) प्रीमियम भुगतान के कुछ वर्षों बाद ही आपको उसका लाभ मिलना स्टार्ट हो जाएगा ! 

LIC Jeevan Utsav Policy एलआईसी जीवन उस्तव पालिसी में मृत्यु लाभ भी दिया जाता है ! पालिसी अबधी मैं यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ! तो उसे व्यक्ति को बीमा राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7% भुगतान दिया जाएगा !

LIC Jeevan Utsav Policy :

यदि व्यक्ति पॉलिसी अवधि के पूरा होने के बाद भी जीवित रहता है ! तो उसको हर साल फ्लेक्सी आधार पर 10% का अतिरिक्त लाभ होगा ! एलआईसी जीवन उस्तव (LIC Jeevan Utsav Policy) में न्यूनतम बीमा राशि 5 लख रुपए होगी ! यह पॉलिसी 29 नवंबर 2023 को लॉन्च हो गई है !

LIC की इस पालिसी में कैसे मिलेगी 1 लाख रूपये पेंशन : 

LIC में अब जिंदगी की टेंशन खत्म, मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, जानें डिटेल

भारतीय जीवन बीमा निगम ( lic insurance corporation of india ) इस पालिसी को लेने की ब्याक्ति की  उम्र 25  साल है और वह 10 लाख  रूपये की बीमा राशि और 12 वर्ष प्रीमियम भुगतान अबधी के दुरान इस LIC की  पालिसी में भुगतान करता है तो तो उसे 36 साल अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा !

एलआईसी जीवन उस्तव (LIC Jeevan Utsav Policy ) ग्राहकों को पहले साल का प्रीमियम 92535 रूपये है ! उसके बाद अगले  साल से 12 सालों के आने तक ग्राहकों को 90542 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होता है ! जो की 2.25 प्रतिशत के साथ होता है ! इसके बाद 39 साल से 100 साल तक LIC पालिसी धारक को 1 लाख रूपये पेंशन का लाभ दिया जाएगा !

5.5% का मिलेगा साालाना ब्याज :

भारतीय जीवन बीमा निगम ( lic insurance corporation of india ) की इस पॉलिसी के  माध्यम से आपको मैं यह बताना चाहता हूं कि एलआईसी जीवन उस्तव (LIC Jeevan Utsav Policy ) में जो आपकी जमा राशि होगी उसमें आपको 5.5% की दर से सालाना ब्याज दिया जाएगा ! जिससे आप अच्छा लाभ और मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं !

इस स्कीम मे मिलेगा मृत्यु लाभ :

एलआईसी जीवन उस्तव (LIC Jeevan Utsav Policy) इस स्कीम में मिलेगा आपको मृत्यु लाभ ! अगर किसी भी कारण बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो यह सारी राशि उसके नॉमिनी और उत्तराधिकारी को दी जाएगी ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( lic insurance corporation of india ) प्रीमियम भुगतान के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि के ₹40 प्रति हजार की दर से अतिरिक्त गारंटी का भुगतान करेगी !

भारतीय जीवन बीमा निगम ( lic insurance corporation of india ) के मुताबिक मृत्यु पर बीमा राशि वार्षिक प्रीमियम कम से कम 7 गुना होगी ! मृत्यु लाभ भुगतान किए गए प्रीमियम का 105 % होगा !

एलआईसी जीवन उस्तव (LIC Jeevan Utsav Policy) इस स्कीम से हमने आपको पूरा विस्तार से जानकारी दी है ! ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें !

निष्कर्ष :

एलआईसी जीवन उस्तव (LIC Jeevan Utsav Policy) के बारे में हमने आपको जो जानकारी दी है ! लाभ और मृत्यु के पश्चात मिलने पर लाभों  के बारे में बताया गया है ! इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सिर्फ यह जानकारी दी है की LIC  जीवन उत्सव पॉलिसी क्या है ! इस पॉलिसी को लेने से पहले अपने एलआईसी एडवाइजर की सलाह जरूर लें धन्यवाद !

FAQ,s : LIC Jeevan Utsav Policy

1 – एलआईसी की कौन सी पॉलिसी 1 करोड़ की है?

LIC  टेक -टर्म योजना एक करोड़ से अधिकतम प्रवेश आयु 65 वर्ष है ! यह 1  करोड़ एलआईसी टर्म प्लान 10 साल से 40 साल के बीच विकल्प प्रदान करता है !

2 – LIC का सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है?

LIC मैं बहुत सारे प्लान बढ़िया है ! LIC जीवन अमर योजना , LIC टेक -टर्म योजना , प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान, LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान, LIC न्यू जीवन आनंद, LIC जीवन उमंग। 

3 – एलआईसी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी कौन सी है?

अगर आप LIC  में निवेश करने की सोच रहे हैं तो जीवन उमंग पालिसी सबसे बेहतरीन है। 

4 – एलआईसी का कौन सा प्लान 8% फिक्स्ड रिटर्न देता है?

LIC जीवन उमंग पालिसी। 

5 – जीवन बीमा कितने रुपए में होता है?

कोई भी व्यक्ति सिर्फ 436 रुपए सालाना भुगतान करके 2 लाख रूपये  तक का जीवन बीमा का लाभ ले सकता है।

Leave a Comment