नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है। आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे हैं वह इस प्रकार है कि GTL Infra SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक यह शेयर प्राइस किस तरह बढ़ोतरी कर सकता है।
बहुत सारी निवेशकों में यह ख्याल होता है कि इस कंपनी में हमने पैसा लगाया है वह कंपनी सही है कि नहीं कहीं हमारा पैसा इसमें डूब तो नहीं जाएगा तो इन सारे क्वेश्चनों के उत्तर हम आज आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं ! तो ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़िए।
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी संपूर्ण जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि जिस कंपनी में हम पैसा लगा रहे हैं वह कंपनी सही से प्रॉफिट जनरेट कर रही है कि नहीं। तो इसलिए आज हम आपको GTL Infra SHARE PRICE TARGET के बारे में बताने वाले हैं।
तो इस लेख से आज हम विस्तार से GTL Infra SHARE PRICE TARGET 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में जानेंगे। साथियों कंपनी की व्यवसाय के बारे में भी जानेंगे। और कंपनी के भविष्य में कैसा परफॉर्मेंस करने वाली है उसके विषय में भी बात करेंगे। इसलिए आपको अच्छी तरह से समझ आ जाएगा की GTL Infra SHARE PRICE TARGET क्या हो सकता है ?
GTL Infra Share Price Target 2024, 2025 ,2026 ,2027 ,2028 TO 2030
GTL Infra कंपनी के बारे में जानकारी
GTL Infra: जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एक टेलीकॉम कंपनी है कंपनी की स्थापना 2004 को नवी मुंबई महाराष्ट्र में हुई थी। कंपनी के chairman Manoj G Tirodkar जी है। GTL Infra कंपनी ने अपने 28,000 टावर पूरे भारत में लगाए हुए हैं और 22 Telecom सर्किल है जो पूरे देश का डाटा देखते हैं। कंपनी का टेलीकॉम सेक्टर में जो नेटवर्क है 2G, 3G, 4G, और यह कंपनी धीरे-धीरे अपने नेटवर्क को 5G सेक्टर पूरे देश में कन्वर्ट कर रही है। कंपनी ने छोटे-छोटे शहरों में भी अपना नेटवर्क चलाया हुआ है जिससे कस्टमर को नेटवर्क में कोई प्रॉब्लम ना आए।
GTL Infra Fundamental Analysis
![]() |
GTL Infra Share Price Target |
GTL Infra कंपनी के फंडामेंटल और मार्किट पोजीशन से ये पता चलता है की कंपनी का Market Capitalization Stands Rs. 2,971 Crores है। टेलीकॉम सेक्टर में ये small-cap company है। GTL Infra कंपनी का P/E 0 है। और साथ ही कंपनी का debt-to-equity ratio -0.77 है। FUNDAMENTAL और कंपनी का OVERVIEW निचे तालिका में इस प्रकार है।
GTL Infra Share Price Target 2024
कंपनी का 5G सेक्टर की वजह से रेवेन्यू इसका Increase हो रहा है आए दिन कोई ना कोई कंपनी को ऑर्डर मिलता रहता है GTL Infra Share Price Target 2024 के बारे में बात करे तोह इसका पहला टारगेट ₹2 और दूसरा टारगेट ₹3.40 हो सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2025
टेलीकॉम सेक्टर में जैसे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ रहा है तो आने वाले कुछ सालों में कंपनी का Profit और Revenue और Increase होगा जिससे कंपनी का GTL Infra Share Price Target 2025 तक इसका पहला टारगेट ₹4 और दूसरा टारगेट ₹4.25 हो सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2026
बड़े प्रोजेक्ट मिलने के साथ-साथ कंपनी का भविष्य भी हमें शेयर प्राइस की बढ़ोतरी को देखने को मिलेगा इसके चलते कंपनी का GTL Infra Share Price Target 2026 तक इसका पहला टारगेट ₹4.50 और दूसरा टारगेट ₹4.90 हो सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2027
in 2027 ,GTL Infra Share Price Target 2027 तक इसका पहला टारगेट ₹5.30 और दूसरा टारगेट ₹5.70 हो सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2028
लगातार लोग इसमें GTL Infra Share में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और यह शेर अपडेट की तरफ बढ़ रहा है तो इसी के चलते हम आपको GTL Infra Share Price Target 2028 का पहला टारगेट ₹6 और दूसरा टारगेट 6.70 हो सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2030
GTL Infrastructure Ltd जो है टेलीकॉम सेक्टर में एक अच्छी ग्रोथ कर रही है और जैसे आपको पता है कि कंपनी 5G सेक्टर में अपनी एक वैल्यू बना रही है और इंडियन गवर्नमेंट का भी एक महत्वपूर्ण स्टेटमेंट है कि 5 sector को अधिक से अधिक महत्व दिया जाए जिसके चलते GTL Infra Share Price Target 2030 तक इसका पहला टारगेट ₹7.50 और दूसरा टारगेट ₹8.50 हो सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2024 TO 2030
GTL Infra Share Holding Pattern
Final Thoughts
GTL Infra Share Price Target from 2024 to 2030 कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है 1 साल से और साथ ही अपने कर्ज को भी काम कर रही है कंपनी का रोल मॉडल 5G सर्विस में है। आने वाले सालों में GTL Infra कंपनी अपने नेटवर्क और बिजनेस को और ग्रोथ करेगी।
Disclamir
GTL Infra SHARE कंपनी के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि GTL Infra SHARE कंपनी का टारगेट भविष्य में क्या हो सकते हैं। यह हमारे खुद की एनालिसिस है आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने सलाहकार की सलाह जरूर ले तभी इसमें इन्वेस्ट करें धन्यवाद।
FAQ,s
इसका पहला टारगेट ₹4 और दूसरा टारगेट ₹4.25 हो सकता है।
इसका पहला टारगेट ₹4.50 और दूसरा टारगेट ₹4.90 हो सकता है।
पहला टारगेट ₹6 और दूसरा टारगेट 6.70 हो सकता है।
इसका पहला टारगेट ₹7.50 और दूसरा टारगेट ₹8.50 हो सकता है।