Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye 2025? How can I earn money from Google AdSense?

नमस्कार दोस्तों आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे हैं कि “Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye 2024” बहुत से लोग आजकल घर बैठे गूगल एडसेंस से लाखों कमा रहे हैं ! चाहे आप हाउसवाइफ हो या जॉब करने वाले हो या स्टूडेंट हो कोई भी गूगल ऐडसेंस से अर्निंग कर सकता है ! गूगल ऐडसेंस से earning करने के दो सबसे बड़े प्लेटफार्म है यूट्यूब और ब्लागिंग ! इन 2  प्लेटफार्म से आप काफी अच्छी एअर्निं  कर सकते हैं।

Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye 2024 (How can I earn money from Google AdSense)

गूगल एडसेन्स से आप महीने के लाखों कमा सकते है वस आपके पास एक अच्छा NICHE होना चाइये।

READ MOREऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?

Google Adsence Kya  Hai 

आप सभी का question होगा कि गूगल ऐडसेंस क्या है ! गूगल ऐडसेंस एक गूगल का ही प्लेटफार्म है इसके माध्यम से आप और हम अर्निंग करते हैं ! गूगल एडसें से आजकल हर कोई अर्निंग करना चाहता है ! गूगल एडसेन्स एक एड्स नेटवर्क है।

 इसी आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आगे जानकारी देंगे कि गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए 2024 ! वैसे तो गूगल से ऑनलाइन कमाई करने के तो बहुत सारे तरीके हैं ! पर गूगल ऐडसेंस को ज्यादा मान्यता दी जाती है इसलिए सब लोग आजकल गूगल एडसेंस से एअर्निंग  करना चाहते हैं।

Google Adsence Kaise Kam Krta Hai 

अब हम आगे जानते हैं कि गूगल ऐडसेंस काम कैसे करता है ! कैसे लोग गूगल असिस्टेंट से महीने के लाखों कमा रहे हैं ! गूगल ऐडसेंस के नियम के अनुसार हम और आप जो भी एअर्निंग  करते हैं उसका 60 से 70% रेवेन्यू हमें देता है और बाकी अपने पास रखता है ! ये गूगल का नियम है और इसका पालन करना हमें पड़ेगा !

गूगल एडसेंस से जो कमाई का प्रोसेस है वह इस तरह है की हम जो भी यूट्यूब पर ब्लॉगिंग पर एड देखते हैं उसी की अर्निंग को गूगल ऐडसेंस कहते हैं ! अगर कोई भी कंपनी अपनी ऐड यूट्यूब पर या ब्लॉगिंग पर चलना चाहती है ! तो गूगल ऐडसेंस उससे कुछ चार्ज लेगा  तभी आपकी एड यूट्यूब पर और ब्लागिंग पर शो होगी !

 और यह सारा प्रोसेस जो भी होता है कंपनी की ओनर और गूगल ऐडसेंस के अथॉरिटी के अनुसार ही अप्रूवल होता है !  जैसे हम भी अपने ब्लॉग और यूट्यूब पर ऐड लगते हैं उसी के click or  impression  से हमें गूगल ऐडसेंस से अर्निंग होती है ! ब्लॉक पर और यूट्यूब पर जो हम ads देखते  हैं उन  एड्स को अपने चैनल पर चलने के लिए सबसे पहले गूगल ऐडसेंस या अप्रूवल  लेना पड़ता है !

इसके लिए हमें कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है ! गूगल ऐडसेंस के लिए हमारे पास एक ब्लॉक और यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है ! गूगल एडसेन्स को हम advertising प्लेटफार्म भी बोलते है जिससे you tube और blog पे जो एड्स रन होती है  जिससे हमरी एअर्निंग होती है।

Google Adsence Ka Account Kaise Banaye

Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye 2024? घर बैठे कमाओ लाखों महीने के। जाने पूरी डिटेल।

गूगल एडसेन्स से  एअर्निंग के लिए सबसे पहले आपके पास गूगल एडसेन्स का अकॉउंट होना ज़रूरी है ! गूगल एडसेन्स का अकाउंट बनाने के लिए 2 चीजों की  ज़रूरत होती है

1 – Gmail 

2 – Blog और You Tube Channel 

Blogging  पे एअर्निंग के लिए आपके पास एक अच्छा Domain और Hosting होना ज़रूरी है ! बेस्ट होस्टिंग आप Hostinger.Com से ले सकते है !

Google Adsence  Ka  Kpproval Kaise Milta Hai 

अब बात ये आती है की गूगल एडसेन्स पे अकाउंट तो बना लिया अब इसका अप्रूवल केस ले ! गूगल एडसेन्स अप्रूवल के लिए आपके पास Blog OR You Tube चैनल होना चाइये !

Blog पे आपके पास कम से कम 20 articles गूगल पे इंडेक्स होने चाइये ! और कोई भी पोस्ट कॉपी पेस्ट नहीं होनि चाइये ना ही chatgpt से कोई आर्टिकल्स लिखा न हो नहीं तो आपको अप्रूवल लेने में मुश्किल होगी। अप्रूवल मिलने के बाद आपके ब्लॉग पे जो एड्स रन होगी उसी से आपके एअर्निंग होनी स्टार्ट हो जाएगी।

You Tube पे अप्रूवल के लिए आपके पास 3000 hours का टाइम वाच और 500 सब्सक्राइबर होने चाइये ! उसके बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा फिर आपके चैनल  पर एड्स रन होगी और गूगल एडसेन्स से एअर्निंग भी  स्टार्ट हो जाएगी।

Google Adsence Pin Kya Hota Hai 

गूगल एडसेन्स अप्रूवल होने के बाद आपके ब्लॉग पे जब 10 डॉलर की एअर्निंग होगी ! उसके बाद आपके post ऑफिस में  जो  आपने address दिया होगा। उसी address पे 6 पिन का कोड आपको  पास आएगा ! उस pin  को आपने गूगल एडसेन्स अकाउंट में add करना होता है !और आपका अकाउंट फिर वेरीफाई होगा। pin वेरीफाई होने के बाद ही अपने पैसे withdraw कर  सकते है।

Google Adsence Se Earning Kaise Hoti Hai !

गूगल एडसेन्स के तहत आपके blog और you tube पे जो एड्स रन होगी उसी से आपकी एअर्निंग start होगी। ये जो एअर्निंग है dollar में होती है ! जब आपके पास 100 डॉलर हो जाएगा तो ऑटोमॅटिकल ये इंडियन रूपये में आपके बैक अकाउंट में आ जायेगें।  एअर्निंग कितनी होगी ये आपके ऊपर  depend है आपने कितना contents अपनी website पे डाला है !

ब्लॉग्गिंग पे आपको एअर्निंग clicks और impression  के तहत मिलती है ! 0.01 डॉलर से ले कर 0.05 डॉलर एक click  पे earning होती है ! एअर्निंग तो इससे बहुत जयदा होती है हमने आपको minimum amount से बतया है ! कुछ niche तोह ऐसे भी है जिनपे एक click 100 डॉलर तक मिलते है ! high cpc एअर्निंग वाले niche जैसे finance ! जितने clicks आपके blog पे होगें उतनी जयदा एअर्निंग होगी ! cpc ( cost per click ) 

Google Adsence Ka Paisa Bank A/C me Kb Aata Hai 

अब लास्ट में आपका सवाल ये होगा की आपकी जो एअर्निंग है बैंक a/c में कब transfer होगी ! जैसे हमने आपको  बतया है की 100 डॉलर होने बाद आपकी पेमेंट आपके बैंक में ट्रांसफर कर  दी जाएगी ! ये पेमेंट month की 21 तारिक को रिलीज़ कर  दी जाती है ! और 5 से 6 दिन के अंदर आपके account में आ जाती है।

Disclamir :

ये जो पोस्ट हमने लिखी है एजुकेशन purpose के लिए की गूगल एडसेन्स से आप एअर्निंग कैसे कर सकते है ! हम निवेश करने की सलहा नहीं देते है।

निष्कर्ष : 

में आशा करता हु आपको ये पोस्ट अछि लगी होगी ! और आपको समज आया होगा की गूगल एडसेन्स एअर्निंग कैसे होती है ! अगर ये जानकारी आपको अच्छी  लगी हो तोह आपने दोस्तों को ज़रूर शेयर करें।

FAQ.s : Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye 2024?

1 – गूगल एडसेंस कितने दिन में मिलता है?

गूगल एडसेन्स का टाइम एक month तक होता है

2 – क्या गूगल एडसेन्स पे account बनना free है 

गूगल एडसेन्स पे अकाउंट बनना free है बस आपको एक gamil id और blog , you tube चैनल होना चाइये।

Leave a Comment