आज इस आर्टिकल में हम Amara Raja Batteries Share Price Target 2025,2026, 2027, 2028, to 2030 के बारे में जानेगे। इस आर्टिकल में हम आज (Amara Raja Batteries ) के बारे में analysis करेगें। और साथ ही हम आपको आर्टिकल में कंपनी की सारी जानकारी और कंपनी क्या करती है ? कंपनी का पिछले 5 साल का रिकॉर्ड क्या है। कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग क्या है ये सारी रिसर्च आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी।
![]() |
Amara Raja Batteries Share Price Target |
इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको Amara Raja Batteries कंपनी के बारे में फंडामेंटल के साथ टेक्निकल अनलयसिस के बारे में बतायेगें। जिससे आपको पता चलेगा कंपनी में इन्वेस्ट करे या नहीं, तो चलिए कंपनी के बारे में जानते है।
Amara Raja Energy & Mobility Ltd के बारे में जानकारी
अमर राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड लीड एसिड बनाने के लिए इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की स्तापना 1985 में हुई थी रामचंद्र एन गल्ला अमरा राजा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के संस्थापक अध्यक्ष हैं। ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी Compamy बन गई है बैटरी निर्वाण के उद्योग में। उत्पादन के बारे में बात करे तो कंपनी 2 व्हीलर , 3 व्हीलर, 4 व्हीलर ऑटोमोबाइल में काम करती है। कंपनी ने मार्किट में अपनी उच्च गुणवत्ता और उत्पादों में अपनी पहचान बनाई हुई है।
Company Name Amara Raja Energy & Mobility Ltd
Market Cap ₹ 23,202 Cr.
P/E 24.0
ROE (Return on equity) 14.0%
ROCE (Return on Capital Employed )
18.7 %
52 Week High ₹ 1,776
52 Week Low ₹ 636
DIV. YIELD 0.53 %
Amara Raja Batteries Share Price History ( का पिछले 5 साल के रिटर्न्स )
अमरा राजा बैटरी (Amara Raja Batteries) का शेयर Price अभी ₹1,268.80 चल रहा है। Amara Raja Batteries ने पिछले 1 साल में (102%) का रिटर्न दिया है। और 5 सालो की बात करे तो Amara Raja Batteries ने (78.17%) का रिटर्न दिया है। जो निवेशकों के लिए काफी अच्छा है, अभी तक कंपनी ने (23,335.45%) रिटर्न दिया है। साथ ही कंपनी अच्छा डिविडेंड भी देती है।
1 साल के रिटर्न (102%)
5 साल के रिटर्न (78.17%)
कंपनी की पिछले 3 Years के सेल में 16% बढ़ी है
5 Years के Stock Price CAGR GROWTH 11% है
Balance Sheet की बात करे तो इसके आकड़े कुछ इस प्रकार है
Amara Raja Batteries Share Price Target 2025
Amara Raja Batteries Share Price Target की बात करे तो 2025 तक इसका पहला टारगेट 1615 रूपये और दूसरा टारगेट 1730 रूपये हो सकता है।
पहला टारगेट 1615 रूपये
दूसरा टारगेट 1730 रूपये
Amara Raja Batteries Share Price Target 2026
Amara Raja Batteries Share Price Target की बात करे तो 2026 तक इसका पहला टारगेट 1880 रूपये और दूसरा टारगेट 2022 रूपये हो सकता है।
पहला टारगेट 1880 रूपये
दूसरा टारगेट 2022 रूपये
Amara Raja Batteries Share Price Target 2027
Amara Raja Batteries Share Price Target की बात करे तो 2027 तक इसका पहला टारगेट 2180 रूपये और दूसरा टारगेट 2370 रूपये हो सकता है।
पहला टारगेट 2180 रूपये
दूसरा टारगेट 2370 रूपये
Amara Raja Batteries Share Price Target 2028
Amara Raja Batteries Share Price Target की बात करे तो 2028 तक इसका पहला टारगेट 2530 रूपये और दूसरा टारगेट 2770 रूपये हो सकता है।
पहला टारगेट 2530 रूपये
दूसरा टारगेट 2770 रूपये
Amara Raja Batteries Share Price Target 2029
Amara Raja Batteries Share Price Target की बात करे तो 2029 तक इसका पहला टारगेट 2952 रूपये और दूसरा टारगेट 3245 रूपये हो सकता है।
पहला टारगेट 2952 रूपये
दूसरा टारगेट 3245 रूपये
Amara Raja Batteries Share Price Target 2030
Amara Raja Batteries Share Price Target की बात करे तो हमने पिछले 5 सालो का डाटा अनलयसिस और टेक्निकल फंडामेंटल को देखते हुए 2030 तक कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 3445 रूपये और दूसरा टारगेट 3805 रूपये हो सकता है।
पहला टारगेट 3445 रूपये
दूसरा टारगेट 3805 रूपये
Share Holding Pattern
PROMOTERS 32.86%
FII 22.33%
DII 15.36%
PUBLIC 29.43%
Peer Comparison
1.Samvardh. Mothe.
2. Bosch
3. Bajaj Holdings
4. Sona BLW Precis.
5. Exide Inds.
6. Endurance Tech.
Conclusion ( निष्कर्ष )
मैं आशा करता हूं कि Amara Raja Batteries Share Price Target 2025,2026, 2027, 2028, to 2030 के बारे में जानकारी आपको सही से मिली होगी। अगर इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। Amara Raja Batteries Share Price Target के बारे में आपके क्या विचार है कमेंट में जरूर बताये।
FAQs
1. Amara Raja Batteries Share Price Target 2025 तक कितना हो सकता है
इसका पहला टारगेट 1615 रूपये और दूसरा टारगेट 1730 रूपये हो सकता है
2. Amara Raja Batteries Share Price Target 2030 तक कितना हो सकता है
इसका पहला टारगेट 3445 रूपये और दूसरा टारगेट 3805 रूपये हो सकता है
3. Amara Raja Batteries कंपनी की स्तापना कब हुई
कंपनी की स्तापना फरवरी 1985 को हुई