Adani Power Share Price Target,2025,2026,2028 to 2030

आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे हैं वह यह है कि Adani Power Share Price Target 2024,2025,2026,2028 to 2030 तक कितना होगा पिछले कुछ महीनो में कंपनी में काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिला है यह कंपनी पावर सेक्टर में काम करती है कंपनी ने पिछले 1 साल में 140 % का रिटर्न दिया है अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो

सबसे पहले कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंशियल एनालिसिस जरूर चेक कर ले वैसे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कंपनी के फंडामेंटल और कंपनी भविष्य में क्या ग्रोथ कर रही है इसके बारे में बताइए और साथ में आपको यह भी पता चल जाएगा की कंपनी कंपनी के शेरों में चार-पांच सालों के अंदर कितनी ग्रोथ होगी

Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026 ,2028 to 2030

Adani Power Company Full Details Hindi

 अदानी पावर कंपनी एक अदानी समूह की कंपनी है  इस कंपनी की स्थापना 22 अगस्त 1996 को हुई थी   कंपनी का Head Office गुजरात अहमदाबाद में है और कंपनी के मालिक का नाम गौतम अडानी है।

अदानी पावर देश की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्लांट OR बिजली उत्पादन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी की वर्तमान बिजली उत्पादन क्षमता जो है 13650 मेगावाट है  इसमें 13610 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए है और बाकी 40 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए प्रयोग की जाती है।

कंपनी के पास 5000 से भी ज्यादा कर्मचारी है और यह कंपनी 22 राज्यों में बिजली उत्पादन क्षेत्र में काम करती है। अदानी पावर कंपनी का आईपीओ 28 जुलाई 2009 को आया था और यह शेयर 20 अगस्त 2009 को NSE  और BSE  दोनों पे  लिस्टेड हुआ था।

Adani Power Share Price Target 2024,2025,2026,2028 to 2030
Adani Power Share Price Target 

Adani power share price target 2024

अदानी पावर कंपनी का शेयर शार्ट टर्म  लॉन्ग टर्म दोनों के लिए बेस्ट है। कंपनी ने पिछले 1 साल में 140% का रिटर्न दिया है तो इससे निवेशक काफी ज्यादा इस कंपनी में रुचि रख रहे हैं अगर लॉन्ग टर्म के लिए आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं क्योंकि भविष्य में यह कंपनी आपको काफी अच्छा रिटर्न देगी। एक्सपर्ट के तौर पर देखा जाए तो Adani power share price target 2024 का पहला टारगेट 550 और दूसरा टारगेट 700 तक हो सकता है

पहला टारगेट- 550 रुपए

दूसरा टारगेट- 700 रुपए

Adani power share price target 2025

अदानी पावर कंपनी अपने बिजली उत्पादन क्षेत्र में 22 राज्यों में अपना कारोबार कर रही है इससे कंपनी को काफी ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है जिन निवेशकों ने इसमें निवेश किया हुआ है उनको काफी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट की ओर से देखा जाए तो Adani power share price target 2025 का पहला टारगेट 750 और दूसरा टारगेट 820 तक जा सकता है

पहला टारगेट- 750 रुपए

दूसरा टारगेट- 820 रुपए

Adani power share price target 2026

कंपनी में पिछले नवंबर में 20% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है जिसमें कंपनी में निवेशको की संख्या और बढ़ गई। ग्रीन एनर्जी में काम करने वाली भारत में कुछ अनामी कंपनियां है जिसमें अदानी पावर कंपनी का भी नाम शामिल है।

एक्सपर्ट की ओर से देखा जाए तो Adani power share price target 2026 तक इसका पहला टारगेट 870 और दूसरा टारगेट इसका 960 देखने को मिल सकता है। कंपनी के फंडामेंटल इसी तरह काम करते रहे तो यह प्राइस और भी बढ़ सकता है।

पहला टारगेट- 870 रुपए

दूसरा टारगेट- 960 रुपए 

Adani power share price target 2028

अदानी पावर कंपनी ने जिस तरह निवेशकों को प्रॉफिट जनरेट करके दिया है इससे कंपनी के रिटेलरयो  की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है 16% वृद्धि अडानी पावर कंपनी में देखने को मिली है।

 अगर आप लंबे समय तक इस कंपनी में बने रहते हैं तो भविष्य में आपको 60  से 70% तक प्रॉफिट देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट की ओर से देखा जाए तो Adani power share price target 2028 तो किसका पहला टारगेट ₹1000 और दूसरा टारगेट 1250 रुपए तक जा सकता है

पहला टारगेट- ₹1000

दूसरा टारगेट- 1250 रुपए

Adani power share price target 2030

अगर लंबे समय के लिए आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो टाटा पावर आपके लिए बहुत ही अच्छी कंपनी साबित हो सकती है। क्योंकि भविष्य में थर्मल प्लांट और बिजली उत्पादन की क्षमता बहुत ज्यादा बढ़ाने वाली है इससे कंपनी भी बहुत ज्यादा ग्रो  भविष्य में कर सकती है पिछले 4 सालों में कंपनी ने 400 % से ज्यादा कलेक्शन दिया है

दिसंबर 2022 में कंपनी का प्राइस ₹50 था जो वर्तमान समय में अब आपको 690 रुपए देखने को मिल और रहा है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 सालों में कंपनी 1000 % से भी ज्यादा रिटर्न आपको दे सकती है। एक्सपर्ट की ओर से देखा जाए तो Adani power share price target 2030 तक आपको पहला टारगेट ₹1400 और दूसरा टारगेट ₹1700 देखने को मिल सकता है

 यह टारगेट  हमने आपको अपनी एनालिसिस के तौर पर दिए हैं क्योंकि भविष्य में यह कंपनी बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाली है कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस को देखकर हमने यह टारगेट डिसाइड किया है।

पहला टारगेट- ₹1400 

दूसरा टारगेट- ₹1700

Adani power fundamental Analysis

अगर आप किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले ही आपको कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस को जरुर चेक करें क्योंकि जिस कंपनी में आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं उसे कंपनी की आपको परफॉर्मेंस का पता होना चाहिए कि भविष्य में आपको कैसे अच्छे रिटर्न दे सकती है। तो  इसी कंपनी के फंडामेंटल हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

अदानी पावर कंपनी की मार्केट कैप वैल्यू ₹2,68,096 Cr है कंपनी का ROE 48.28 % है अदानी पावर कंपनी का PE Ratio आपको 16.77 देखने को मिल सकता है। कंपनी ने डिविडेंड के रूप में अभी तक निवेशकों को कुछ भी नहीं दिया है भविष्य में कंपनी इसके लिए विचार जरूर करेगी कि निवेशकों को डिविडेंड भी दिया जाए।

Adani Power Share Price Target 2024,2025,2026,2028 to 2030
Adani Power Share Price Target 

Adani power technical analysis

अगर आप कंपनी में निवेश करना चाहते हैं क्या इस कंपनी में निवेश किया हुआ है तो आप टेक्निकल एनालिसिस से आप अपने प्रॉफिट या लॉस को मैनेज कर सकते हैं। टेक्निकल एनालिसिस से आप कुछ दिनों या कुछ महीनो के लिए अपनीहोल्डिंग  को रख सकते हैं टेक्निकल एनालिसिस देखने के लिए आप Money Control  एप उपयोग कर सकते हैं वैसे बहुत सारी मार्केट में ऐप्स है इसे आप यूज़  कर सकते हैं। अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग या स्विंग ट्रेडिंग करते हैं तो टेक्निकल एनालिसिस से आप अपना स्टॉप लॉस और टारगेट को डिसाइड कर सकते हैं।

Adani power share price for long term

अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो यह कंपनी आपको काफी अच्छी रिटर्न  देगी क्योंकि कंपनी ने 4 सालों में अपने इन्वेस्टर को 400% का रिटर्न दिया हुआ है और यह कंपनी 78 सालों से अच्छा रिटर्न दे रही है तो इसी कारण यह कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट मानी जाती है। 2022 में कंपनी का प्राइस 150 rs था जो अब वर्तमान में आप देख सकते है 690 rs इसका प्राइस चल रहा है तो आप देख सकते है 2 सालो के अंदर कितना अच्छा  प्रॉफिट दिया है

Adani power share holding pattern

अडानी पावर कंपनी में शेयर होल्डर के संख्या बहुत जयदा है शेयर होल्डर के संख्या 73% है। FII की होल्डिंग भी काफी अछि है

Adani Power Share Price Target 2024,2025,2026,2028 to 2030
Adani Power Share Price Target 

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि – ADANI POWER  SHARE PRICE TARGET 2025,2026,2027,2028 to 2030 कैसा रहेगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और यह जानकारी सही लगी है तो कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Disclamir

Adani power  कंपनी के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि अडानी  कंपनी का टारगेट भविष्य में क्या हो सकते हैं। यह हमारे खुद की एनालिसिस है आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने सलाहकार की सलाह जरूर ले तभी इसमें इन्वेस्ट करें धन्यवाद।

FAQ,s

1- अडानी पावर कंपनी की स्थापना कब हुई 

इस कंपनी की स्थापना 22 अगस्त 1996 को हुई थी

2- Adani Power Share Price Target 2030

कंपनी की ग्रोथ के साथ देखा जाये तो इसका पहला टारगेट 1400 रुपये और दूसरा टारगेट 1700 रुपये हो सकता है

 3- अडानी पावर कंपनी का मालिक कौन है 

अडानी पावर कंपनी का मालिक गौतम अडानी है

Leave a Comment