जिस वाक्य के बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं कि किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है? तो मैं आपको बता दूं कि ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा पैसा बनता है बहुत सारे लोग आज ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं. अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की सही जानकारी है तो इसमें तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना नहीं तो आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और इसमें कैसे सबसे ज्यादा पैसा बनता है!
किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है?
बहुत सारे लोग आजकल शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं इसमें ही कुछ लोग ऑप्शन ट्रेडिंग भी करते हैं और काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त करते हैं सही जानकारी इसकी इसके लिए होना बहुत जरूरी है ऑप्शन ट्रेडिंग में जितना रिस्क है उतना ही प्रॉफिट भी है तो चलिए जानते हैं विस्तार से की ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा कैसे बनाएं शेयर मार्केट में बहुत सारी विकल्प है जिससे हम ट्रेडिंग कर सकते हैं!
READ MORE : निफ्टी या बैंक निफ्टी में से कौन सा बेहतर है? निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या अंतर है
1-इंट्राडे ट्रेडिंग
इंट्राडे में हम शेर को एक ही दिन में बाय और सेल कर सकते हैं जैसे कि हम कोई शेर 9:15am पर बाय करते हैं तो उसे हमें 3:30pm से पहले सेल करना होता है उसके बाद मार्केट जो है क्लोज हो जाती है इंट्राडे में आप एक ही दिन में 10 या 20% से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे हम देखते हैं बैंक हमें सालाना चार परसेंट का इंटरेस्ट देते हैं तो देखिए इंट्राडे में हम 10 या 20 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न एक ही दिन में प्राप्त कर सकते हैं बस आपको शेयर मार्केट की सही नॉलेज होनी चाहिए.
2-ऑप्शन ट्रेडिंग
इस प्रकार की ट्रेडिंग से हम इंट्राडे और पोजीशनल ट्रेडिंग दोनों तरीकों से कर सकते हैं. ऑप्शन ट्रेडिंग में हम स्टॉक और इंडेक्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे की निफ़्टी और बैंक निफ़्टी! ऑप्शन ट्रेडिंग में आप अपनी कैपिटल को एक ही दिन में 10 से 15 परसेंट कर सकते है उसे हम ऑप्शन बाइंग बोलते है। बैंक निफ्टी और निफ़्टी बैंक में वीकली एक्सपायरी होती है. बैंक निफ्टी में WEDNESDAY को और निफ्टी 50 में THURSDAY को एक्सपायरी होती है.
जितना आप अच्छा प्रॉफिट ऑप्शन ट्रेडिंग से कर सकते है उतना ही आपको लोस बी हो सकता है. अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग कि सही जानकारी न हो! एक रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है की सेबी ने बोला है 10 में से 1 ही ऑप्शन ट्रेडर पैसे कमाता है।
3 -scalping ट्रेडिंग
स्कल्पिंग टार्डिंग एक ऐसे ट्रेडिंग है जिसे से आप कुछ ही सेकंड में अपनी कैपिटल से 2 या 3 परसेंट का RETURN पा सकते है. पर ये ट्रेडिंग वही कर सकता है जिसको शेयर मार्किट की सही जानकारी हो जितना कम समय में आपको प्रॉफिट होता है उतना ही आपको लोस भी होगा !
शुरुआती तौर में आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग बिल्कुल ना करें पहले सीखें फिर यह ट्रेडिंग करें इस ट्रेडिंग से आप धीरे-धीरे अपनी कैपिटल को GROW कर सकते हैं.
4 -पोजीशनल ट्रेडिंग
पोजीशनल ट्रेडिंग हम उसे बोलते हैं जिसे लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं। बहुत से लोग जो JOB करते हैं उनको दिन में समय नहीं मिलता ऑप्शन ट्रेडिंग स्काल्पिंग और इंट्राडे करने के लिए उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है वह पोजीशनल ट्रेडिंग कर सकते हैं यह ट्रेडिंग आप स्टॉक और इंडेक्स में कर सकते हैं। पोजीशनल ट्रेडिंग को आप कुछ दिनों और हफ्तों के लिए होल्ड कर सकते हैं.
पोजीशनल ट्रेडिंग में आपको रिटर्न सामान्य ही मिलते हैं और बहुत दिनों तक अपनी पोजीशन को होल्ड रखना पड़ता है.
5 -फ्यूचर ट्रेडिंग
इस ट्रेडिंग को करने के लिए आपको कुछ ज्यादा ही पैसों की जरूरत होती है। जैसे कि आप ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कम ही पैसों में एक काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं इस ट्रेडिंग में ऐसा नहीं होता और रिटर्न भी आपको सामान्य ही मिलेंगे।
ज्यादातर लोग फ्यूचर ट्रेडिंग इंडेक्स में ही करते हैं क्योंकि इसमें ऑप्शन ट्रेडिंग की तरह टाइम DECAY का सामना नहीं करना पड़ता है। यह ट्रेडिंग मार्केट के मूवमेंट पे की जाती है।
READ MORE : ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है?
READ MORE : ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?
CONCLUSION:
इस लेख में हमने आपको यही बताया है कि किस प्रकार की ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा पैसा होता है। और सबसे ज्यादा पैसा किस ट्रेडिंग में है। आप को पता लग ही गया होगा कि ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा पैसा है पर यह तभी कर सकते हैं कि आपको सही जानकारी हो क्योंकि इसमें जितना प्रॉफिट है उतना रिस्क भी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सिर्फ आपको जानकारी दी है कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है। निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। ट्रेडिंग और निवेश करने से पहले अपनी एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
FAQ,s : किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है
1 –शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?
( शुरुआती तौर में लंबी अवधि के लिए ट्रेड करना चाहिए )
2 -मुझे किस ट्रेडिंग से शुरुआत करनी चाहिए?
(शुरुआती लोगों के लिए स्टॉक में निवेश करना चाहिए)