जिस लेख के बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं वह इस तरह है कि निफ्टी यह बैंक निफ्टी में कौन सा बेहतर है बहुत सारे लोगों को यह कंफ्यूजन रहती है कि हम निफ्टी में ट्रेड करेंगे या बैंक निफ्टी में ट्रेड करें। वैसे देखा जाए तो दोनों ही इंडेक्स प्रॉफिटेबल है बस हमें इसकी सही जानकारी होना जरूरी है चलिए तो हम आपको आज विस्तार से समझते हैं की निफ़्टी या बैंक निफ्टी में से कौन सा बेहतर है।
निफ्टी या बैंक निफ्टी में से कौन सा बेहतर है:
निफ़्टी और बैंक निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छे हैं दोनों में पैसा अच्छा बनता है। बस आपको सही नॉलेज होनी चाहिए ट्रेडिंग के लिए कुछ लोग बिना नॉलेज के ट्रेडिंग करते हैं और काफी ज्यादा लॉस में चले जाते हैं।
तो इसी की जानकारी हम आपको आगे बता रहे हैं की निफ़्टी या बैंक निफ्टी में से कौन सा बेहतर है।
1 -NIFTY 50 Kya Hota Hai
निफ्टी 50 क्या होता है :सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि निफ्टी 50 क्या है। (National Stock Exchange ) शेयर मार्किट में निफ्टी 50 एक STOCK इंडेक्स है निफ्टी के अंदर 50 कंपनी शामिल है। जैसी 50 कंपनियां बढ़ेगी तो निफ्टी 50 का इंडेक्स बी साथ ही बढ़ेगा यह TOP 50 कंपनी शेयर है बहुत ही खास और इंपॉर्टेंट होते हैं।
इंडेक्स की बड़ी हलचल से हम स्टॉक मार्केट की चाल का पता लगा कते हैं की निफ्टी 50 का इंडेक्स ऊपर जाएगा या नीचे। टॉप 50 कंपनी जो है NSE के अंदर लिस्टेड है अगर निफ्टी का इंडेक्स ऊपर जाएगा तो आपको कंपनी के प्राइस में मोमेंट देखने को मिलेगी अगर निफ्टी डाउन जाएगा तो कंपनी के शेयर प्राइस में भी गिरावट आएगी।
Nifty 50 इंडेक्स के अंदर जो ट्रेडिंग होती है वह LOT साइज में होती है इसमें एक लोट 50 क्वांटिटी का होता है
अगर टॉप 50 कंपनी में से कुछ कंपनियां अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करती है तो SIX MONTHS के बाद उनको निफ्टी 50 से हटा दिया जाता है और नई कंपनी को ऐड किया जाता है
निफ्टी 50 इंडेक्स के अंदर कुछ कंपनियां एवरग्रीन भी है जो बहुत सालों से टॉप 50 कंपनी में शामिल है OR इन्वेस्टर को काफी अच्छा प्रॉफिट दे रही है जैसे की।
1- RELIANCE
2- NESTLE
3- TATA MOTORS
4- TITANS
5-MRF
6- MARUTI SUZUKI
7- BRITANNIA
8- HERO MOTOCORP
9- LTIMINDTREE
10- INFOSYS
वर्तमान में निफ्टी 50 इंडेक्स का जो प्राइस चल रहा है 21,571.80 rs है और यह आगे भी बढ़ता ही रहेगा
2- BANKNIFTY Kya Hota Hai
बैंक निफ्टी क्या होता है: बैंक निफ्टी भी एक स्टॉक इंडेक्स है जो NSE के अंदर लिस्टेड है यह भी टॉप 50 कंपनियों को दर्शाता है पर यह जो इंडेक्स है यह बैंकिंग सेक्टर से बना हुआ है।
जैसे बैंकिंग सेक्टर grow करेंगे तो यह इंडेक्स भी काफी grow करेगा और इस सेक्टर में काफी अच्छा मोमेंट देखने को मिलता है TRADER बहुत ही कम समय में एक अच्छा प्रॉफिट कमा लेते हैं।
बैंक निफ़्टी मोस्टली बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ है इसमें देश के 12 बड़े बैंक काम करते हैं जिस कारण इसके मूवमेंट UP OR DOWN होती रहती है यह जो 12 शेयर्स है इसमें निफ्टी 50 को भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है।
अगर आप एक इन्वेस्टर है तो बैंकिंग सेक्टर और निफ्टी 50 के इंडेक्स को आपको जरुर देखना चाहिए इसकी सही जानकारी आपको न्यूज़ चैनल और फाइनेंस की जो वेबसाइट होती है वहां से मिल सकती है।
बैंक निफ्टी में भी ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए आपको LOT साइज की जरूरत पड़ेगी बैंक निफ्टी के एक लोट साइज में 15 क्वांटिटी आती है ट्रेडिंग करने से पहले सीखना जरूरी है।
बैंक निफ्टी के इंडेक्स में जो MOVEMENT आती है उसका मेंन रोल होता इन बैंकों का है
1 – HDFC BANK
2- ICICI BANK
3- SBI BANK
4- INDUSIND BANK
5- KOTAK BANK
6- AXIS BANK
वर्तमान में बैंक निफ्टी के इंडेक्स का जो प्राइस चल रहा है 46,058.20 rs है और मुझे लगता है की DEC 2024 से पहले ये आंकड़ा 50,000 क्रॉस कर जाएगा
निष्कर्ष :
में आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 में क्या अंतर है पर कौन सा बेहतर है। हम निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं हम इस आर्टिकल्स के माध्यम से आपको एक जानकारी दी गई है। निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
FAQ,s :
1- कौन सा ज्यादा लिक्विड निफ्टी या बैंकनिफ्टी है?
बैंक निफ्टी में ज्यादा लिक्विडिटी है क्योंकि कुछ ही सेकंड में up और down होता रहता है
2- बैंक निफ्टी के लिए कौन सा इंडिकेटर सबसे अच्छा है?
वैसे तो बहुत सारे इंडिकेटर हैं पर कुछ इंडिकेटर बड़े अच्छे हैं जैसे कि RSI OR BOLIGER BAND
3- बैंक निफ्टी कौन चलाता है?
यह इंडेक्स भारत में एक लोकप्रिय इंडेक्स है इसका सारा डाटा एनएससी के पास होता है NSE इसे हैंडल करता है