Sovereign Gold Bond 2024? RBI ला रही है सस्ता सोना खरीदने के लिए हो जाओ तैयार।

भारतीय सरकार द्वारा और आरबीआई निर्देशों के अनुसार SGB गोल्ड सीरीज  2023 -24 की चौथी  सीरीज ओपन करने जा रही है। और ये सीरीज 12 फरवरी  2024  यानि कल Monday को ओपन हो रही है। 16 फरवरी  2024 तक ये उपलब्ध रहेगी। “Soveregin Gold Bond 2024″ सरकार द्वारा इस स्कीम में लोग निवेश करने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। और लोगों को फिर से इसमें निवेश करने का मौका मिलने जा रहा है। आईए जानते हैं आगे एसजीबी गोल्ड के  क्या फायदे हैं। जाने पूरी जानकारी।

 Sovereign Gold Bond 2024:

SGB गोल्ड सीरीज  2023 -24 की चौथी  सीरीज ओपन करने जा रही है। और ये सीरीज 12 फरवरी  2024  यानि कल Monday को ओपन हो रही है। RBI निर्देशों के अनुसार एसजीबी गोल्ड सीरीज-4 के तारीख की घोषणा कर दी गई है।  सावरेन गोल्ड बॉन्ड जो है भारतीय सरकार की ओर से रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा जारी किया जाता है। SGB गोल्ड बॉन्ड 4-सीरीज  12 फरवरी से 16 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। 21 फरवरी 2024 को सब्सक्राइबर्स को जारी कर दिया जाएगा।  एसजीबी गोल्ड में इन्वेस्ट करने का एक शानदार मौका माना जाता है।

SGB SERIES-4 ISSUE PRICE:

सीरीज-4 का इश्यू प्राइस रहेगा 6263 पर यूनिट पर यूनिट का मतलब होता है पर ग्राम तो 6263 का एक ग्राम की वैल्यू आप मान  कर चल सकते हैं।  सावरेन गोल्ड बॉन्ड के अंदर और अगर आप इसे ऑनलाइन मेकैनिज्म से लेते हैं।  तो यहां पर डिस्काउंट लग जाएगा ₹50 का यानी कि अगर आप इसे ऑनलाइन लेते हैं तो आपका इफेक्टिव प्राइस पड़ेगा 6213 का.

RBI गवर्नमेंट ऑफ़  इंडिया के बेहाल पर इसको इशू करता है और इसकी जो एलिजिबिलिटी होती है इसकी रिस्ट्रिक्शन रहती है।  रेजिडेंट इंडिविजुअल्स ऑफ ट्रस्ट यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन के लिए सावरेन गोल्ड बांड  को 1 ग्राम के मल्टीपल में ले सकते हैं और मैक्सिमम अगर हम बात करें तो 4KG सावरेन गोल्ड अप्लाई कर सकते हैं इंडिविजुअल 4KG HUF और 20KG कर सकते हैं ट्रस्ट और सिमिलर एंटिटीज।

सावरेन गोल्ड  के हम जॉइंट होल्डर की बात करें तो यहां इन्वेस्टमेंट की लिमिट रहती है 4KG और वो सिर्फ फर्स्ट APPLICANT के लिए ही APPLICABLE  रहती है।

SGB INTEREST RATE: 

आप जो सावरेन गोल्ड लेते हैं इसके ऊपर 2.5 % प्रतिवर्ष निश्चित ब्याज आपको मिलता है।  सेमी एनुअली के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है।  इसका मतलब क्या है कि मान लेते हैं EXAMPLE  के लिए सावरेन गोल्ड का रेट है ₹10000 जब आपने लिया तो ₹10000 का अगर हम 2.5 % करते हैं तो वह आता है 250  रुपए का अब क्योंकि ये एनुअली होता है तो इसके अंदर से 125 आपको मिल जाते हैं सावरेन गोल्ड बांड लेने के 6 महीने  के बाद  में और 125 रुपीस बाकी के मिलते हैं आपको 1 साल के बाद में और यह साइकिल रिपीट होती रहती है जब तक कि आपका सावरेन गोल्ड बॉन्ड मेच्योरिटी DATE  पर नहीं पहुंच जाते हैं।

सावरेन गोल्ड बांड का लॉकिंग PERIOD 8 साल के लिए रहता है। लेकिन 5 साल के बाद आपके पास अपॉर्चुनिटी मिलती है कि आप इसे  रिडीम कर के EXIT कर सकते हैं।

 SGB TAX: 

सावरेन गोल्ड बांड की बात करें तो इसके ऊपर  टैक्स नहीं लगता है। मतलब आप जो भी पैसे 8 साल के लिए रखते है और आपको जो भी प्रॉफिट इसमें होता है।  इसके ऊपर आपको  कोई टैक्स नहीं देना  पड़ेगा।

सावरेन गोल्ड बांड को आप ऑनलाइन खरीद सकते है। आपके पास एक ब्रोकर का डेमेन्ट अकाउंट होना चाइये उसके लिए आपको ADHAAR कार्ड , पैन कार्ड , बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है।

डिस्क्लेमर : 

सावरेन गोल्ड बांड में बहुत सरे लोग इन्वेस्ट करते है। हम सेबी रेसिस्टर नहीं है। इसलिए हम निवेश करने की सालह नहीं देते। निवेश करने से पहले अपने ADVISER की सलह ज़रूर ले।

Leave a Comment