आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे है की “ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?” शेयर मार्किट बहुत बड़ा बाजार है ! कुछ लोग यहाँ इन्वेस्ट करने के लिए आतें है और कुछ ट्रेडिंग करने के लिए आतें है ! पर बहुत ज्यादा लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करने लग जाते हैं उनको हम रिटेलर बोलते हैं ! बिना नॉलेज के ही वह ऑप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट कर देते हैं और बहुत ज्यादा लॉस में चले जाते हैं ! तो इसी टॉपिक के माध्य्म से हम आपको विस्तार से जानकारी देगें।
ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?
विना knowlege के आप ऑप्शन ट्रेडिंग करोगे तो आपको नुकसान ही होगा ! क्योंकि ये ट्रेडिंग बहुत ही जोखिम वरी है ! बहुत सारे लोग ऑप्शन ट्रेडिंग तो स्टार्ट कर देते है पर पर्याप्त ज्ञान न होने से कब मार्किट से एग्जिट हो जाते है पता नई चलता ! ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सही नॉलेज होना बहुत ज़रूरी है तभी आप पैसे कमा सकते है ! आपको किन बातों का दयान रखना है आईये जानते है।
1- पर्याप्त ज्ञान न होना
ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेडिंग करने से पहले बहुत सारी बात्तों का दयान रखना पड़ता है ! नए ट्रेडर सोचते है ऑप्शन ट्रेडिंग करके हम रातो रात करोड़पति बन जागेगें ऐसे कुछ भी नहीं होता है ! पहले तोह पर्याप्त ज्ञान होना ज़रूरी है ! ऑप्शन चैन क्या होती है , ऑप्शन ग्रिग्क्स , ओपन इंटेरस्ट क्या होता है ! इनकी सारी जानकरी आपको होनी चाइये ! तभी आप ट्रेडर बन पाओगे।
2- स्कैम टेलीग्राम और whatsapp ग्रुप ज्वाइन करना
बहुत सारे ट्रेडर आज कल बिना नॉलेज के स्कैम टेलीग्राम और whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर लेते है ! वहां उनको ग्रुप में कॉल और टिप्स प्रोवाइड करवाए जाते है ! आप उनका प्रॉफिट को देख कर बहुत जयदा खुश हो जाते है ! और इसी के लालच में आकर आप भी उनको पैसे दे देते है की हमरा भी प्रॉफिट कर दो एक दो बार आपको प्रॉफिट होगा ! नेक्स्ट टाइम आपको बो लोग ग्रुप से हटा देगें और आपका सारा पैसा डूब जाएगा ! कॉल और टिप्स एक बिज़नेस है इससे दूर रहो ! आप अपने नॉलेज से ट्रेडिंग करो तभी प्रीफिटेबले बन पाओगे।
3- पेशेंस की कमी होना
ऑप्शन ट्रेडिंग में पेशेंस होना बहुत ज़रूरी है ! बिना पेशेंस से आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते ! लोग सोचते है की एक जटके में ही पैसा डबल ट्रिपल हो जाये !लेकिन जब वो चार्ट पे ट्रेड करते है तो ट्रेड करने के बाद जो posion आपने ली होती है ! अगर उसमे आपको लॉस दिखे आप ट्रेड से एग्जिट हो जाते हो ! और कुछ ही मिंटो में वो ट्रेड आपके फेवर में चला जाता है ! आपको बड़ा दुःख होता है की एग्जिट नई करते तो बड़ा proift होता मतलब आपके पास पेशेंस की कमी है ! ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रीमियम काम करता है ! अगर आपके पास पेशेंस नहीं है तो आप सफल ट्रेडर नहीं बन पाओगे।
4- किसी से पैसे उदार ले के ट्रेडिंग करना
कुछ लोग पैसे उदार ले के ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर देते हैं ! ये सबसे बड़ी गलती होती है ट्रेडिंग करनी की ! आपको नॉलेज भी नहीं होता है और आप ट्रेडिंग करते हो पैसे उदार ले के ! और बहुत जयदा लॉस में चले जाते हो डिप्रेशन भी हो जाता है ! आप अपने पैसे से ट्रेडिंग करो बो भी नॉलेज ले कर ! पैसे उदार ले के कबि ट्रेडिंग नहीं होती इससे आप कर्ज में डूब सकते हो।
5- OTM को BUY करना
ऑप्शन ट्रेडिंग में हम कम कीमत में स्ट्राइक प्राइस को चुन लेते हैं! और हम सोचते हैं कि कम कीमत में हमें अच्छा एक प्राइस मिल गया है ! उसी को हम OTM कहते हैं ! हम सस्ते प्रीमियम के चक्कर में OTM को बाय कर लेते हैं दो तरह के स्ट्राइक होते हैं कॉल और पुट ! इसमें टाइम वैल्यू की कीमत होती है ! जैसे टाइम वैल्यू की कीमत घटी जाएगी हमारा OTM का प्रियमम में भी उसके साथ ही घटना जाएगा ! इससे हमें काफी ज्यादा नुकसान होता है ! OTM आमतौर पर प्रयोग करने लायक ही नहीं ! कुछ लोग ओटीए में भी पैसा कमाते हैं पर उनको सही जानकारी होती है कब खरीदना चाहिए और कब नहीं।
6- STOP LOSS ना लगाना
ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस लगाना बहुत जरूरी है ! इससे आपका लॉस कम से कम होगा अगर आप स्टॉप लॉस नहीं लगते हो तो आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है ! जैसी आप कोई नई गाड़ी लेती हो तो उसमें ब्रेक होना बहुत जरूरी होता है ! गाड़ी में ब्रेक न होने से आपकी कार दुर्घटना हो सकती है ! इस प्रकार शेयर मार्केट में भी स्टॉपलॉस लगाना बहुत जरूरी होता है ! स्टॉप लॉस लगाने से आप अपनी कैपिटल को बचा सकते हैं ! बिना स्टॉप लॉस से आप ऑप्शन ट्रेडिंग में कभी कदम मत रखना नहीं तो आपकी सारी की सारी कैपिटल जीरो हो जाएगी !
7- TIME DICAY का नॉलेज ना होना
ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले आपको हर चीज की जानकारी होना बहुत जरूरी है ! ट्रेडिंग करने से पहले आपको टाइम डीके का ध्यान भी रखना होता है ! टाइम डीके का ज्यादा नुकसान ऑप्शन वायर को होता है और सेलर को उसका प्रॉफिट होता है ! अगर मार्केट रेंज बाउंड में काम करने लगे तो धीरे-धीरे वह आपका प्रीमियम खा जाएगी TIME DICAY की वजह से ! इसलिए सही स्ट्राइक प्राइस का चुनना बहुत जरूरी है।
READ MORE : ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है?
READ MORE : किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है? सबसे ज्यादा पैसा किस ट्रेडिंग में है!
डिस्क्लेमर :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस क्यों करते हैं ! हमने यह जानकारी आपको नॉलेज के लिए दी गई है ! ऑप्शन ट्रेडिंग करने की सलाह हम नहीं देते हैं ! ट्रेडिंग करने के लिए आप फ्री में यूट्यूब पर और अपनी एडवाइजर की सलाह से ही इसमें एंट्री करें धन्यवाद।
FAQ,s :ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?
1 – ऑप्शन ट्रेडिंग में लोग फेल क्यों होते हैं?
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए एक अच्छी परिभाषित और रणनीति होना जरूरी है !
2 – ऑप्शन ट्रेडिंग में लोगों को कितना नुकसान होता है?
sebi की एक रिपोर्ट के अनुसार पता लगाया गया है कि 89% लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस करते हैं और 11% लोग इसमें प्रॉफिट कमाते हैं !
3 – 90% ट्रेडर फेल क्यों होते हैं?
व्यापारियों के पैसे खोने का सबसे बड़ा कारण है कि ज्ञान और शिक्षा ना होना ! बहुत सारे लोग ट्रेडिंग करने आते हैं और यह सोचते हैं कि रातों-रात अमीर बन जाएंगे ! पर होता इससे उल्टा ही है तो काफी ज्यादा लॉस में चले जाते हैं !