ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है? Best Indicator For Option Trading

 आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे हैं वह इस प्रकार है कि ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है ! वैसे तो शेयर मार्केट में बहुत सारे इंडिकेटर हैं पर कुछ इंडिकेटर ऐसे हैं जो हमें प्रॉफिटेबल बनाते हैं ! बहुत सारे लोग इन सवालों के घेरो में रहते हैं कि कौन सा इंडिकेटर सबसे अच्छा है जो हमें प्रॉफिट दे ! तो इन सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आज देने वाले हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है :

वैसे तो बहुत सारे लोगों को पता होगा कि ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है ! पर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें नॉलेज नहीं होती और वह ऑप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट कर देते हैं ! और वह अपनी मर्जी से ही इंडिकेटर लगा देते हैं और उनका काफी ज्यादा लॉस हो जाता है ! कौन सा इंडिकेटर कब लगाना है इसकी सही जानकारी होना बहुत जरूरी है ! तभी आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते हो ! तो आईये  विस्तार से जानते हैं।

इंडिकेटर होते क्या है ( INDICATOR क्या है )

ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है? Best Indicator For Option Trading

वैसे तो नाम से ही पता लग रहा है कि क्या इंडिकेशन हमें मार्केट दे रही है ! मार्केट हमें क्या दर्शा रही है ! उसी की मोमेंट को हम पता लगाने के लिए इंडिकेटर का प्रयोग  करते हैं ! मार्केट जो है कब ऊपर और नीचे जाएगी यह हमें इंडिकेटर बताता है ! जरूरी नहीं है कि इंडिकेटर से हमें सही जानकारी मिलती है ! कभी-कभी इंडिकेटर हमें गलत साबित भी कर देते हैं।

आजकल मार्केट में वैसे बहुत सारे इंडिकेटर आ चुके हैं जो बहुत सारे लोग प्रयोग करते हैं ! आप भी कुछ इंडिकेटर का प्रयोग करते होगें जो आपके फेवरिट है हमे  निचे कमेंट में ज़रूर बताये।

इंडिकेटर हमे शेयर के भाव के बढ़ने और घटने की प्रकिरया को दर्शाता है ! उसी के आधार पर शेयर मार्किट की भविष्यवाणी की जाती है ! हर इंडिकेटर की भविष्यवाणी और शर्तें और नियम अलग-अलग होते हैं।

एक बात हमे जानना बहुत ज़रूरी होती है ! हम कुछ लोगो की बातों में आ जाते हैं और इंडिकेटरो का प्रयोग करना स्टार्ट  कर  देते है ! जब भी हम चार्ट पे कोई इंडिकेटर लगाते और सोचते  है की इस शेयर  का प्राइस ऊपर जाएगा तोह हमे प्रॉफिट होगा ! और होता उल्टा ही है हमे लॉस  होता है हम बिना  सीखे चार्ट पे इंडिकेटर लगा देते है ! कुछ लोग तो 5 और 6 इंडिकेटर एक साथ चार्ट पे लगा देते है और कंफ्यूज हो जाते है की कोन  सा इंडिकेटर सही है।

पहले सारे इंडिकेटर  की जानकरी होना बहुत  ज़रूरी  है तभी शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करना। आइये देखते है कोन  से इंडिकेटर सही है।

शेयर मार्किट में पांच बेस्ट इंडिकेटर है जिनका प्रयोग जायदा होता है :

ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है? Best Indicator For Option Trading

यहाँ हम 5 बेस्ट इंडिकेटर के बारे में बात करने जा रहे है जो की बहुत ही उपयोगी है ! 

1 – सिंपल मूविंग एवरेज ( SIMPLE MOVING AVERAGE )

ये बहुत ही सरल और सबसे जायदा परयोग होने वाला इंडिकेटर है !

सिंपल मूविंग एवरेज एक बहुत ही साधारण रेखा जैसा इंडिकेटर है जो किसी भी शेयर प्राइस की मोमेंट का पता लगता है !

चार्ट पर इस इंडिकेटर को लगाने से हमें शेयर मार्केट की बहुत सारी गतिविधियों का पता लगता है ! और ट्रेड करने में हमें बहुत आसानी होती है ! नए  ट्रेडर्स जो शेयर मार्केट में आते हैं वह इस इंडिकेटर का प्रयोग करके काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं !

2 – बॉलिंगर बैंड ( BOLLINGER BAND )

इस इंडिकेटर को शेयर मार्केट में बड़ा लोकप्रिय माना जाता है ! यह इंडिकेटर बैंड्स को दर्शाता है जब भी प्राइस ऊपर बैंड की तरफ होता है तो इससे अनुमान लगाया जाता है कि शेयर प्राइस बढ़ने वाला है ! और जब प्राइस नीचे बैंड की तरफ होता है तो इसे ही अनुमान लगाया जाता है कि शेयर प्राइस गिरने वाला है !

इस इंडिकेटर को चार्ट पर लगाकर काफी लोग प्रॉफिट कमाते हैं।

3 – RSI इंडिकेटर

RSI इंडिकेटर की वैल्यू 0 से लेकर 100 तक होती है ! जिसमें 0  बेचने और 100 खरीदने की प्रक्रिया को दर्शाता है ! स्टॉक का प्राइस 0  और 100 के बीच चलता रहता है।

इस इंडिकेटर की सहायता से आप शेयर  को कम कीमत पर खरीद सकते हैं और अधिक कीमत पर बेच सकते हैं !

नए ट्रेडर  इस इंडिकेटर को बड़ी आसानी से समझ सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं ! शेयर  को खरीदनी और बेचने की प्रक्रिया को भी आसानी से इस इंडिकेटर से आप समझ सकते हैं।

4 – MACD इंडिकेटर

इस इंडिकेटर में दो मूविंग एवरेज वर्क करते हैं !

MACD इंडिकेटर मध्य रेखा को दर्शाता है ! MACD की लाइन जब भी मध्य  रेखा के ऊपर निकल जाये तो  BUY करने का संकेत मिलता है और जब ये लाइन मध्य रेखा के निचे आ जाये तो  SELL करने का सकेत मिलता है।

इसका प्रयोग बड़े अच्छे से समझना ज़रूरी है ! तभी आपको इसमें लाभ होगा।

5 – ADX इंडिकेटर 

इस इंडिकेटर को बहुत जयदा  खास माना जाता है ! ये INTRADY में बहुत जयदा यूज़ होता है। ये स्टॉक की मजबूती को दर्शता है की ये स्टॉक कितना ट्रेण्ड पर बना रह सकता है !

ये भी 0  से ले कर 100 तक स्टॉक के प्राइस को दर्शता है ! और इसी प्राइस के अंदर हमें भाब देख़ने को मिलता है इन ही संकेतो के आधार पर हम ट्रेडिंग करते है !

इंडिकेटर को यूज़ करने से पहले BACK टेस्ट ज़रूर कर  ले।

क्या आपको इंडिकेटर का परयोग करना चाइये :

बहुत सारे लोग इंडिकेटर का प्रयोग करते है ! इंडिकेटर का प्रयोग  करने से पहले आपको इनके बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है

उम्मीद करता हु आपको इंडिकेटर के बारे में जानकारी मिली होगी जो भी 5 इंडिकेटर के बारे में बतया है।

CONCLUSION :

में आशा करता हु आपको इस लेख से  जो जानकारी हमने आपको दी है आप सटीकता से समज गए होंगें ! आप इंडिकेटर की सहायता से ट्रेडर नई बन सकते आपको चार्ट भी रीड करना आना चाईये ! हमने सिर्फ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी है हम निवेश करने की सलहा नहीं देते है ! निवेश करने से पहले आपको अपने ADVISER की सलहा ज़रूर ले।

FAQ,s :  ऑप्शन ट्रेडिंग में किस इंडिकेटर की सटीकता सबसे ज्यादा है

1 – क्या आपको ट्रेडिंग करनी चाइये !

आप ट्रेडिंग कर  सकते है पर सबसे पहले आपको इसकी जानकरी होना बहुत ज़रूरी है।

2  – ऑप्शन ट्रेडर कैसे बने !

सही सटीकता से जानकारी होना ज़रूरी है तभी आप एक अच्छे ट्रेडर बन सकते है ! बिना नॉलेज से कबि ट्रेडिंग मत करना आपको इसमें लॉस होगा।

3  – ट्रेडिंग से आप कितना पैसे कमा सकते है !

इसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितना मर्जी इससे पैसा कमा सकते है ! डिपेंड करता है आपके पास कितनी कैपिटल है।

Leave a Comment