शेयर मार्केट में प्राइस ऊपर और नीचे होते रहते हैं फिर भी आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा। बहुत से तरीके यहां पता लगा सकते हैं कि शेयर प्राइस ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा। आप NSE की वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं की मार्केट किस चाल में है। जिस शेयर को आप बाय करना चाहते हैं उसका OI जरूर चेक करें। बहुत सारे लोगों को आपने देखा होगा कि वह एक दिन पहले ही पता लगा सकते हैं कि शेयर मार्केट ऊपर जाएगी या नीचे क्योंकि उनको शेयर मार्केट की सही जानकारी होती है वह मार्केट की एनालिसिस करते हैं।
देखा जाए तो किसी भी COUNTRY का हम 100 % पता नई लगा सकते की मार्किट ऊपर जाएगी या निचे। पर कुछ फंडामेंटल और एनालिसिस कर के हम पता लगा सकते हैं की मार्केट का मूवमेंट क्या हो सकता है। चलिए तो आगे देखते हैं विस्तार से आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा।
आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा?
अमेरिकन शेयर बाजार ( USA STOCK MARKET )
अगर आपने इंडियन शेयर मार्केट के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको USA की स्टॉक मार्केट को जरुर देखना चाहिए क्योंकि इंडियन शेयर मार्केट की जो एनालिसिस है वह USA स्टॉक मार्केट के साथ ही मेल जोल खाती है। अमेरिका शेयर बाजार में DOWN JONES और NASDAQ एक महत्वपूर्ण इंडेक्स है अगर DOWN JONES निचे है तो इंडियन शेयर मार्किट में सेंसेक्स और निफ़्टी में भी गिरावट देखने को मिलती है।
ग्लोबल मार्केट को चेक करें :
इंडियन शेयर मार्केट के साथ-साथ आपको ग्लोबल मार्केट को भी चेक जरूर करना चाहिए। अगर लंबे समय तक शेयर मार्केट में टिकना है तो ग्लोबल मार्केट की आपको एनालिसिस जरूर करनी चाहिए।
GIFTIFT NIFTY को देखे
अगर आप इंडियन शेयर मार्केट में इन्वेस्टर है तो आपको गिफ्ट निफ्टी को जरुर देखना चाहिए। क्योंकि GIFT NIFTY से ही हमें पता लग जाता है की मार्केट ऊपर जाएगी या नीचे। इंडियन शेयर मार्केट में गिफ्ट निफ्टी का बहुत बड़ा रोल होता है। जो बड़े इन्वेस्टर होते हैं और जिनको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होती है वह गिफ्ट निफ्टी को मार्केट ओपन होने से पहले जरूर चेक करते हैं।
गिफ्ट निफ्टी का पहला सेशन मॉर्निंग में 6:30 AM में ओपन हो जाता है इससे हम प्रिडिक्ट कर सकते हैं कि हमारी इंडियन शेयर मार्केट की निफ़्टी 50 जो है ऊपर जाएगी या नीचे।
STOCKS की डिलीवरी को चेक करना
स्टॉक की डिलीवरी को चेक करना बहुत जरूरी होता है और यह जानकारी आपको एनएससी की वेबसाइट पर मिलती है। और भी बहुत सारी वेबसाइट है पर बहुत सारी लोग एनएससी की वेबसाइट को चेक करते हैं। वहां पर जाकर आप स्टॉक की OI को चेक कर सकते हैं यह सारी जानकारी आपको एनएससी की वेबसाइट पर मिल जाती है तो आपको कुछ डाटा एनालिसिस करने के लिए मिल जाता है कि अगले दिन कौन से शेयर ऊपर जाएंगे।
अगर किसी स्टॉक की डिलीवरी 50% से ऊपर को देखने को मिलती है तो निश्चित है कि वह प्राइस कल ऊपर जाएगा तो इसलिए स्टॉक की डिलीवरी को चेक करना जरूरी होता है।
सपोर्ट और रेजिस्टेंस
अगर आपने कोई शेयर खरीदना है तो आपको सबसे पहले चार्ट पे जा कर उस शेयर का स्पोर्ट एंड रेजिस्टेंस चेक करना है। स्पोर्ट एंड रेजिस्टेंस चेक करने के लिए आपको पिछले दिन का उसे शेयर का ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस देखना है और सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लाइन ड्रॉ करनी है।
कैंडल स्टिक पैटर्न : CANDLE STICK PATTERN
बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कैसे पता चलेगा की कौन सा शेयर ऊपर जाएगा। कैंडलेस्टिक पेटर्न को भी देखना बहुत जरूरी होता है। आपको एक दिन की कैंडल का टाइम फ्रेम देखना होता है उसके साथ ही आपको ONE HOUR टाइम फ्रेम और 15 मिनट का टाइम फ्रेम देखना चाइये इस से शेयर प्राइस की मोमेंट का पता लगता है।
Option Chain OI Data देखे
अभी शेयर बाजार में कोई शेयर बाय करना चाहते हैं तो तो ऑप्शन चैन का डाटा जरूर देखना चाहिए उससे आपको यह पता लग जाता है कि कौन सी प्राइस पर OI डाटा ज्यादा है कॉल और पुट का डाटा हमें ऑप्शन chain से पता लग जाता है। BUYER कहां पर एक्टिव है और SELLER कहां पर स्ट्रांग है ऑप्शन चैन से हमें पता लग जाता है।
यह जो पॉइंट हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से बताए हैं कि आप नोट डाउन कर लेना इससे आपको पता लग जाए कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा। बड़े ही सरल भाषा में आपको यह जानकारी दी है धन्यवाद ?
CONCLUSION
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह बताया है कि”आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा? मैं आशा करता हूं कि आपको सही जानकारी मिली होगी अगर आपको कोई भी त्रुटि है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपका रिप्लाई जरूर देंगे शेयर मार्केट में निवेश करना जोखन की अधीन है निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
FAQ,s : आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा?
1- किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?
जब स्टॉक की मांग अधिक हो जाती है और आपूर्ति कम हो जाती है तो shares के प्राइस बढ़ जाते हैं
2- एक दिन में कितना शेयर बढ़ सकता है?
अभी कोई नहीं बता सकता कि शेयर प्राइस 1 दिन में कितना बढ़ सकता है अलग-अलग स्टॉक का अलग-अलग प्राइस बैंड होता है जो 2% 5% 10% और 20% का होता है
3- शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?
एक रिपोर्ट के अनुसार अगर 12 महीने से कम समय के लिए स्टॉक को होल्ड करते हैं तो उसे शॉर्ट टर्म के लिए रखा जाता है और 1 साल की अवधि के बाद स्टॉक को होल्ड करें तो उसे लॉन्ग टर्म कहा जाता है आप अपने स्टॉक को 10 या 15 सालों तक भी होल्ड कर सकते हैं